#2 मुनाफ पटेल
वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम का सदस्य रहे मुनाफ पटेल आईपीएल में 2011 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि मुनाफ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे अभी भी कई सारी टी20 लीग खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लंका प्रीमीयर लीग में भी हिस्सा लिया था। मुनाफ पटेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में इंडिया माहाराजास टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने पहले मैच में एशिया लायंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
#1 युवराज सिंह
भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार युवराज सिंह को 2019 में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदा गया और उस सीजन उन्हें 4 मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि यह उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन भी साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद युवराज अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई दिए। लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भी युवराज भारत की टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने पहला मैच नहीं खेला था।