4 सबसे बड़े स्कोर जो फुल मेंबर टीमों के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बने

Neeraj
भारत का नाम लिस्ट में दो बार शामिल (Photo Credit- X/@BCCI)
भारत का नाम लिस्ट में दो बार शामिल (Photo Credit- X/@BCCI)

Highest total in a T20I between two Full Member sides: टी-20 क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं। इस फॉर्मेट को बल्लेबाजों ने पूरी तरह से अपना बनाकर रख लिया है। लगातार बड़े स्कोर बन रहे हैं और टीमें इतिहास रच रही हैं। जब मैच दो टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच हो तो इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने की उम्मीद होती है, लेकिन ऐसा हर मौके पर नहीं हो रहा है। टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच हुए टी-20 इंटरनेशनल में टीमें 300 के स्कोर तक पहुंच जा रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच हुए टी-20 इंटरनेशनल में बने सर्वोच्च स्कोर पर।

#4 267/3- इंग्लैंड

2023 के वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की टीम चौथे टी-20 मुकाबले में खुलकर खेली थी। पहले विकेट के लिए केवल 9.5 ओवर में ही 117 रनों की साझेदारी हो गई थी। ओपनर फिल साल्ट ने 57 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और 10 छक्के शामिल रहे। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाते हुए पारी का अंत 267 के स्कोर पर किया। इंग्लैंड ने यह मैच 75 रनों से जीता था।

#3 278/3- अफगानिस्तान

2019 में अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड को देहरादून में होस्ट किया था। सीरीज के दूसरे मैच में ओपनर्स हजरतुल्लाह जजई और उस्मान घनी ने आतिशी बल्लेबाजी की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.3 ओवरों में 236 रन जोड़ दिए थे। जजई केवल 62 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 11 चौके और 16 छक्के शामिल थे। घनी ने 48 गेंदों में 73 रन बनाए। अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया था और फिर 84 रन से मैच जीता था।

#2 283/1- भारत

जोहान्सबर्ग में भारतीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी। पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 73 रनों की साझेदारी होने के बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सैमसन 56 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं तिलक वर्मा ने भी 47 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। भारत ने केवल एक विकेट खोकर 283 रन बना दिए। इसके बाद उन्होंने 135 रनों के अंतर से मैच अपने नाम किया।

#1 297/6- भारत

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बना दिए थे। संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 75 रन बना दिए थे। रियान पराग ने 13 गेंदों में 34 और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया था। इस फॉर्मेट में यह भारत का सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने यह मैच 133 रनों से जीता था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications