4 ऑलराउंडर जिन्हें भारत की टी20 और वनडे टीम दोनों में जगह मिली, 1 चौंकाने वाला नाम

रियान पराग को मिला वनडे टीम में भी मौका (Photo Courtesy : X/@ParagRiyan)
रियान पराग को मिला वनडे टीम में भी मौका (Photo Courtesy : X/@ParagRiyan)

4 All Rounders Selected for T20I and ODIs Sri Lanka Tour: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों में हिस्सा लेगी। 22 जुलाई को भारत के लगभग सभी खिलाड़ी श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है, तो वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेली जानी है। इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अलग-अलग टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन 8 ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो दोनों टीम का हिस्सा हैं, जिनमें 4 ऑलराउंडर पर भारतीय चयनसमिति ने भरोसा जताते हुए टी20 और वनडे टीम दोनों में रखा है।

Ad

4 ऑलराउंडर जिन्हें भारत की टी20 और वनडे टीम दोनों में जगह मिली

शिवम दुबे

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम योगदान देने वाले शिवम दुबे का चयन टी20 टीम में तो पक्का ही था लेकिन उन्हें वनडे टीम का भी हिस्सा बनाया गया है। दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या निजी कारणों के चलते वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उनके विकल्प के तौर पर शिवम दुबे वनडे टीम में मौजूद रहेंगे।

अक्षर पटेल

भारत के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार हर एक फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे अक्षर पटेल को वनडे क्रिकेट में अब लगातार मौके मिल सकते हैं। रविन्द्र जडेजा की गैरमौजूदगी में उन्हें सभी मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

वॉशिंगटन सुंदर

टी20 टीम में वॉशिंगटन सुंदर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रखा गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। इसलिए उन्हें श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में फिर से मौका मिला लेकिन वनडे टीम में उन्हें अक्षर पटेल के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है। सुंदर ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था।

रियान पराग

जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर रियान पराग को वनडे टीम में एंट्री मिली है। वनडे टीम में उनके चयन ने सभी को चौंका दिया। लेकिन माना जा रहा है कि मध्यक्रम में उन्हें आजमाने और गेंदबाजी में उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें वनडे खेलने का भी मौका मिल सकता है। हालांकि उनसे आगे अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुन्दर होंगे लेकिन उनका चयन होना ही सबसे बड़ा फैसला रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications