4 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL में सबसे महंगे स्पेल डाले हैं 

इशांत शर्मा और संदीप शर्मा
इशांत शर्मा और संदीप शर्मा

#2 इशांत शर्मा (0/66) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस सूची में दूसरे पायदान पर है। 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध हुए मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 66 रन दिए जो उस समय के सबसे महंगे स्पेल का रिकॉर्ड था सनराइजर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया जो बिल्कुल उनके विपरीत गया। इशांत के पहले ओवर में ही माइकल हसी ने 11 रन मारे। उनके अगले ही ओवर में मुरली विजय ने खतरनाक तेवर अपनाते हुए लगातार तीन छक्के जड़कर उस ओवर में 18 रन बनाए। उनके अंतिम ओवरों में सुरेश रैना ने भी चौकों-छक्कों की बरसात करके 25 रन बनाए, जिसके चलते उनका स्पेल बेहद महंगा साबित हुआ।

#1 बेसिल थंपी (0/70) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बेसिल थंपी
बेसिल थंपी

इस सूची के टॉप पर केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 2018 में हुए मुकाबले में आरसीबी के विरुद्ध अपने 4 ओवर के स्पेल में रिकॉर्ड 70 रन दिए थे। केन विलियमसन ने टॉस जीतकर विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया और 8 ओवर के अंत तक आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन था।

उसके बाद मोइन अली ने थंपी की पहली दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी। उनके पहले ओवर में ही 19 आए। उनके दूसरे ओवर में डीविलियर्स ने 18 रन बटोरे। डेथ ओवरों में कोलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने मिलकर आतिशी बल्लेबाजी की और उनके चार ओवर का स्पेल 70 रन पर समाप्त हुआ जो अब तक एक रिकॉर्ड है।

Quick Links