टी20 क्रिकेट आने के बाद से ही वनडे खेलने का अंदाज भी काफी बदला है। अब हर टीम के पास ऐसे बल्लेबाज रहते हैं, तो किसी भी वक्त बड़े शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं और तेजी से रन बनाते हुए मैच का रुख बदल सकते हैं।
वनडे क्रिकेट में अक्सर यह कहा जाता है कि 30 ओवरों बाद टीम का जितना स्कोर होता है, तो 50 ओवरों के बाद उसका डबल होना चाहिए। ऐसा होने के लिए टीम के पास ऐसे बल्लेबाज होने चाहिए, जोकि अंतिम ओवरों में अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना सकें।
यह भी पढ़ें: भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 3 जबरदस्त पारी जिसने सभी को हैरान किया
भारतीय टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी है, जोकि इसी प्रकार की बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय है। हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने दिखाया है कि वो कभी भी तेज से रन बना सकते हैं।
हम इस आर्टिकल में ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे, जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए:
#) जहीर खान (13 गेंदों में 33, 253.84 स्ट्राइक रेट)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कटक में ट्राई सीरीज का अहम मुकाबला खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 47वें ओवर में 206 के स्कोर पर अजीत अगरकर का विकेट गंवाया था। तभी जहीर खान बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने धुआंधार पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 250 के करीब पहुंचाया।
जहीर खान ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 33* रन बनाए और उनकी इस पारी की बदौलत ही भारत ने 50 ओवरों में 246-9 का स्कोर बनाया। हालांकि भारतीय टीम इस मैच को जीत नहीं पाई थी और न्यूजीलैंड ने 48वें ओवर में 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन अब कहां हैं?