U19 Womens T20 World Cup Team of the Tournament: अंडर-19 विमेंस टी-20 विश्व कप के बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है। मलेशिया में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था। इसके साथ ही भारत ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत की चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिली है। हालांकि, भारत की सबसे अधिक खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा था।
टीम ऑफ द टूर्नामेंट: गोंगड़ी तृषा (भारत), जेम्मा बोथा (दक्षिण अफ्रीका), डैविना पेरिन (इंग्लैंड), जी कमालिनी (भारत), काओइम्हे ब्रे (ऑस्ट्रेलिया), पूजा महतो (नेपाल), कायला रेनेके (दक्षिण अफ्रीका/कप्तान), केटी जोंस (इंग्लैंड/विकेटकीपर), आयुशी शुक्ला (भारत), चमोदी प्रबोदा (श्रीलंका), वैष्णवी शर्मा (भारत)
विश्व कप में रहा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
भारत की ओपनर गोंगड़ी तृषा ने 77 से अधिक की औसत और लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से टूर्नामेंट में सबसे अधिक 309 रन बनाए। वह दूसरे नंबर पर रही बल्लेबाज से 133 रन आगे रहीं। उन्होंने अंडर-19 विमेंस टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी हासिल की। इसी तरह गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा और आयुशी शुक्ला ने कमाल किया। वैष्णवी ने 3.5 से भी कम की इकॉनमी के साथ सबसे अधिक 17 विकेट चटकाए। आयुशी को 14 विकेट मिले जिसमें उनकी इकॉनमी तीन की रही।
ऑस्ट्रेलिया की ब्रे ने लगभग 30 की औसत से 119 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 45 का रहा। इंग्लैंड की पेरिन ने 74 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 176 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमालिनी ने 143 रन बनाए जिसमें नाबाद 56 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। इस टीम में विकेटकीपर चुनी गई इंग्लैंड की जोंस ने दो कैच और सात स्टंपिंग के साथ कुल नौ शिकार किए थे। टीम की कप्तान बनाई गई दक्षिण अफ्रीका की रेनेके ने भी 11 विकेट अपने नाम किए थे और टीम को फाइनल तक लेकर गई थीं।