4 चोटिल खिलाड़ी जो IPL के दोबारा शुरू होने पर वापसी कर सकते हैं 

टी नटराजन और बेन स्टोक्स
टी नटराजन और बेन स्टोक्स

#2 टी नटराजन (सनराइज़र्स हैदराबाद)

टी नटराजन
टी नटराजन

आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन इस आईपीएल सीजन के लिए भी काफी उत्साहित थे। हालांकि नटराजन शुरूआती दो मैचों में खेलने के बाद चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। नटराजन ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद निराशा व्यक्त की और बाद में उन्होंने अपनी सर्जरी की खबर भी प्रशंसकों के साथ साझा की। नटराजन के बाहर होने के हैदराबाद की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आयी और टीम उम्मीद करेगी कि दोबारा जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो यह गेंदबाज फिट होकर खेलता हुआ नजर आएगा।

#1 बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से जबरदस्त प्रदर्शन की आस थी लेकिन यह खिलाड़ी पहले ही मैच में चोट के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया। स्टोक्स को कैच पकड़ते हुए चोट लग गयी थी और मैच के बाद उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आयी । स्टोक्स एक मैच विनर हैं, ऐसे में टूर्नामेंट के स्थगित होने से स्टोक्स के पास बाद में दोबारा टूर्नामेंट के शुरू होने पर वापसी का मौका होगा।

Quick Links