वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा और मैच रिजर्व-डे में गया। बुधवार को दोबारा मुकाबला वहीं से शुरु हुआ और न्यूजीलैंड ने 239 रनों का स्कोर खड़ा किया।
240 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रहे टॉप-3 बल्लेबाज मात्र 5 रनों के कुल योग पर आउट हो गए। विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और भारत ने 92 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए।
रविंद्र जड़ेजा (77) और महेन्द्र सिंह धोनी (50) ने भारत को मैच में बनाए रखा, लेकिन अंत में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मैच जीतकर भारत को नॉकआउट कर दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी लगातार पांचवी बार ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका गंवाया है।
आखिरी बार 2013 में भारत ने ICC ट्रॉफी जीती थी जब उन्होंने इंग्लैंड को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। एक नजर हाल ही में नॉकआउट स्टेज में भारत के नॉकआउट होने पर।
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी 6 टीमों को कितने रुपये मिले
#4 टी-20 विश्व कप (2014)
बांग्लादेश में खेले गए 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में थी और ग्रुप स्टेज के मैचों में उन्होंने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराया था। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 5 गेंदें शेष रहते हुए 173 से स्कोर को हासिल कर लिया था।
फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारत मात्र 131 रन ही बना सका और श्रीलंका ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।