#) सौरव गांगुली (पुणे वॉरियर्स इंडिया)
युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत सौरव गांगुली की कप्तानी में की थी और हमेशा ही उन्होंने दादा की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा कप्तान भी बताया है। सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव आए, जिसके कारण टीम ने काफी सफलता भी देखी।
आईपीएल 2011 में सौरव गांगुली बीच सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया से जुड़े थे और इस बीच युवराज सिंह की कप्तानी में 4 मैच खेले थे। इन 4 मुकाबलों में दादा ने 25 की औसत और 84.74 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 32* रन रहा।
Edited by मयंक मेहता