IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला 

ये आईपीएल कप्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोटा फॉर्मेट नहीं खेले हैं
ये आईपीएल कप्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोटा फॉर्मेट नहीं खेले हैं

#2 सौरव गांगुली

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने टी20 प्रारूप में शुरू से ही भारत के लिए खेलने से मना कर दिया था और इसी वजह से 2007 टी20 विश्व कप में एमएस धोनी को कप्तानी दी गयी थी। हालांकि गांगुली ने आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने केकेआर के अलावा पुणे वॉरियर्स की भी कप्तानी की। गांगुली ने अपने आईपीएल करियर में 42 मैचों में कप्तानी करते हुए 17 मैच जीते तथा 25 मैचों में हार का सामना किया।

#1 शेन वॉर्न

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

आईपीएल के पहले सीजन में ही युवा खिलाड़ियों से सजी टीम के दम पर ख़िताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉर्न ने कभी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 नहीं खेला वॉर्न ने 2006 में पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन आईपीएल में खेलते हुए नजर आये। वॉर्न ने आईपीएल में 2008 से लेकर 2011 के बीच कप्तानी करते हुए 55 मैचों में 30 मैचों में जीत हासिल की। वॉर्न ने बतौर कप्तान अपने आईपीएल करियर में काफी सफलता हासिल की।

Quick Links