4 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल के 10 से अधिक सीजन खेलने के बावजूद अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाए

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को ट्रॉफी नसीब नहीं हुई
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को ट्रॉफी नसीब नहीं हुई

जब भी कोई खिलाड़ी कोई स्पोर्ट खेलता हैं तो अपने करियर के दौरान ट्रॉफी या मेडल जीतना चाहता है। हालांकि कई खेल ऐसे हैं जिसमें खिलाड़ी की जीत या हार उसके व्यक्तिगत खेल पर निर्भर करती है लेकिन क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में यह बात लागू नहीं होती हैं। बात की जाए क्रिकेट की तो इसमें 11 खिलाड़ी मिलकर एक टीम बनाते हैं और बिना टीम के सभी खिलाड़ियों के योगदान के आप कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत सकते। एक खिलाड़ी के दम पर कोई टूर्नामेंट जीतना नामुमकिन है और ऐसा हमने कई बार दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल में देखा है।

आईपीएल एक उच्च स्तरीय टूर्नामेंट बन चुका हैं और इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के टॉप के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता हैं। आईपीएल में कई खिलाड़ी काफी समय से खेल रहे हैं और 10 से अधिक आईपीएल सीजन खेल चुके हैं लेकिन उनके हाथ अभी तक ट्रॉफी जीतने का अवसर नहीं लगा है। कुछ खिलाड़ी कप्तान के तौर और कुछ बतौर खिलाड़ी के तौर अभी तक ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा पाए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 दिग्गज खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो आईपीएल में 10 से अधिक सीजन खेलने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत सके।

4 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल के 10 से अधिक सीजन खेलने के बावजूद अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाए

#4 अजिंक्य रहाणे (13 सीजन)

अजिंक्य रहाणे का नाम भी इसमें शुमार हैं
अजिंक्य रहाणे का नाम भी इसमें शुमार हैं

आईपीएल में मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलने वाले रहाणे पहले सीजन से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हुए हैं। रहाणे ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि मुंबई के साथ रहाणे कई सीजन खेले लेकिन उस दौरान मुंबई ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती थी। इसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स, राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली के लिए खेले लेकिन अभी तक उन्हें ट्रॉफी नसीब नहीं हुयी है।

#4 क्रिस गेल (13 सीजन)

क्रिस गेल बतौर खिलाड़ी जबरदस्त साबित हुए
क्रिस गेल बतौर खिलाड़ी जबरदस्त साबित हुए

आईपीएल में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। गेल इस टूर्नामेंट के सबसे इम्पैक्टफुल खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल में गेल ने दर्शकों अपनी हिटिंग से दीवाना बनाया। गेल ने आईपीएल में 2009 में केकेआर के लिए अपना डेब्यू किया था लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी असली पहचान आरसीबी के लिए खेलते हुए बनाई। आरसीबी के लिए कई सालों तक खेलने के बाद गेल पंजाब किंग्स का का भी हिस्सा रहे।आईपीएल में 13 सीजन खेल चुके गेल को भी अभी ट्रॉफी की तलाश है।

#2 एबी डीविलियर्स (14 सीजन)

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी के लिए बहुत पसंद किया जाता है। दिल्ली की टीम के लिए खेलकर अपने आईपीएल करियर की साल 2008 में शुरुआत करने वाले डीविलियर्स पिछले कई सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे। हालांकि इस दौरान उनको कोई ट्रॉफी जीत हासिल नहीं हुई और पिछले साल इस दिग्गज ने संन्यास की घोषणा कर दी।

#1 विराट कोहली (14 सीजन)

विराट कोहली
विराट कोहली

आईपीएल में अभी तक ट्रॉफी ना जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अगर सबसे ऊपर किसी का नाम आता है तो वह विराट कोहली हैं। विराट आईपीएल 2008 से लगातार एक ही टीम आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। शुरूआती कुछ सीजन दूसरे कप्तानों की कप्तानी में खेलने वाले कोहली पिछले कई सीजन से खुद ही कप्तानी कर रहे थे और हर सीजन वो पूरी तैयारी से टूर्नामेंट में उतरते रहे लेकिन अपने साथी खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें अभी तक ट्रॉफी नसीब नहीं हुयी।

हालांकि अब यह दिग्गज बतौर खिलाड़ी ही आरसीबी की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा क्योंकि उन्होंने पिछले साल कप्तानी छोड़ दी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now