IPL 2020: 4 बल्लेबाज जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

किसी भी टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन को जीतना एक यादगार पल होता है और वह एक रिकॉर्ड भी बन जाता है। राजस्थान रॉयल्स भी एक ऐसी ही टीम है, जिसने आईपीएल के शुरुआती सीजन को जीतकर रिकॉर्ड कायम कर दिया था। शेन वॉर्न की कप्तानी वाली इस टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2008 के फाइनल में करारी शिकस्त दी थी और पहला खिताब अपने नाम किया था।

पहले सीजन के फाइनल मैच में सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 20 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए और यह फाइनल जीत लिया था, लेकिन उसके बाद से यह टीम एक भी सीजन में फाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी। हालांकि टीम के पास हर सीजन में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल रहे लेकिन वह टीम को सफलता नहीं दिला सके।

यह टीम 2020 के आईपीएल में एक बार फिर से अपना पुराना प्रदर्शन दोहराना चाहेगी और ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगी। लेकिन उससे पहले हम आपको राजस्थान रॉयल्स से जुड़े ऐसे 4 बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2020: 5 बल्लेबाज जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

जानिए कौन हैं वो 4 खिलाड़ी:-

#4 यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

बेहद कम समय में अपने खेल के दम पर बड़ा नाम कमाने वाले यशस्वी जायसवाल अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू करेंगे। हालांकि उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट के अलावा हाल ही में संपन्न हुए अंडर-19 विश्वकप में लाजवाब प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल ने अंडर 19 विश्वकप में महज 6 पारियों में ही 400 रन बना डाले थे और इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। अंडर-19 विश्वकप के सेमी फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

#3 मनन वोहरा

मनन वोहरा
मनन वोहरा

मनन वोहरा का 2018 का आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था, उन्होंने उस सीजन में 4 मैचों में महज 55 रन ही बनाए थे, जबकि घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीदा था। हालांकि साल दर साल उनका प्रदर्शन गिरता चला गया। वहीं 2019 की नीलामी में राजस्थान ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है और यह भी कहा जा सकता है कि मनन वोहरा आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

#2 संजू सैमसन

संजू सैमसन
संजू सैमसन

विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है, सैमसन ने अभी तक अपने करियर में 93 मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 2209 रन अपने नाम किए हैं। जबकि 2019 के सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 342 रन बनाए थे। सैमसन अपने आईपीएल करियर में 2 शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पिंक जर्सी वाली यह टीम एक बार फिर से इस खिलाड़ी से ओपनिंग करवा सकती है।

#1 जोस बटलर

जोस बटलर
जोस बटलर

जोस बटलर ने 2019 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से महज 8 पारियों में ही 311 रन बना डाले थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.70 का रहा था। जबकि अपने 4 साल के आईपीएल करियर में बटलर ने 45 मैचों में 1386 रन अपने नाम किए हैं। बटलर को उनके खेलने के आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है और यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में भी अपनी टीम को एक बार फिर से शानदार शुरुआत दिलाते नजर आ सकते हैं।

Quick Links