IPL 2020: 5 बल्लेबाज जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

विराट कोहली और पार्थिव पटेल
विराट कोहली और पार्थिव पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के मुकाबले काफी मजबूत टीम मानी जाती है, हालांकि यह इत्तेफाक की बात है कि टीम अभी तक केवल दो बार ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही लेकिन आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी। बैंगलोर की टीम ने 2009 के आईपीएल के अलावा 2016 के आईपीएल में भी फाइनल तक का सफर तय किया है।

हालांकि दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अभी तक एक भी सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। जबकि 2016 के बाद से दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली इस टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हालांकि आईपीएल 2020 के लिए जिस तरह से यह टीम तैयार की गई है, उसे देखकर यह लग रहा है कि आने वाले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अन्य टीमों के लिए कड़ी टक्कर पैदा करेगी और शायद खिताब भी जीत सकती है।

आज हम आपको टीम में शामिल ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 में आरसीबी की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के वो 3 बल्लेबाज जो इस सीजन शतक लगा सकते हैं

जानिए कौन हैं वो 5 खिलाड़ी:-

#5 देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल

19 साल के उभरते हुए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2019 के सीजन में 20 लाख रुपए में खरीदा था। हालांकि इस बल्लेबाज को पिछले सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन पडिक्कल ने घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि विराट कोहली इस युवा बल्लेबाज को ओपनिंग करने का मौका दे सकते हैं।

उन्होंने 2019-20 के घरेलू सीजन में शानदार शुरुआत की और विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैच में ही झारखंड के खिलाफ 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। पडिक्कल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 13 मैचों की 25 पारियों में 36.59 के औसत से 805 रन बनाए हैं। साथ ही टी20 करियर में भी 12 मैचों में 175.75 के स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है।

#4 जोश फिलिप

जोश फिलिप
जोश फिलिप

जोश फिलिप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिलिप ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर और टी20 करियर में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 32 मैचों में 7 अर्धशतक के साथ कुल 798 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग में अपने आखिरी मुकाबले में भी ओपनिंग करते हुए 29 गेदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खिताबी जीत दिलाई थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिलिप भी अगले सीजन में आरसीबी की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

#3 पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

अपने आईपीएल करियर में कई टीमों के साथ खेल चुके पार्थिव पटेल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स में शामिल हो गए थे। कभी भारतीय टीम की ओर से भी ओपनिंग कर चुके पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 139 मैचों में 120.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 2848 रन बनाए हैं। जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनके इस शानदार करियर को देखते हुए कहा जा सकता है कि आरसीबी की तरफ से वह ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।

#2 आरोन फिंच

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर आरोन फिंच 2019 के आईपीएल में नहीं शामिल हुए थे। हालांकि इसके बावजूद उनका आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 75 आईपीएल मैचों में 130.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 1737 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 88 रन है, जो उन्होंने 2014 के आईपीएल में बनाया था। फिंच के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

आईपीएल की शुरुआत से अभी तक विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 177 मैचों में 131.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 5412 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 5 शतक भी शामिल हैं। कोहली ने आईपीएल में अपनी सर्वोच्च पारी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 2016 के सीजन में खेली थी, जिसमें उन्होंने 113 रन बनाए थे। यही नहीं उन्होंने इस सीजन में 4 शतक लगाए थे। ऐसे में कोई शक नहीं कि कप्तान कोहली एक बार फिर अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications