आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ 29 मार्च को पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेलेगी। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्व में एक बार फिर यह टीम इस सीजन की शुरुआत करने को तैयार है। पिछले सीजन के प्रदर्शन को भूल कर कुछ नई रणनीतियों और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी।
आईपीएल के नियम के अनुसार कोई भी टीम अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट पहले मैच में बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी ताकि वह इस मैच को जीत सकें और उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ सके। नीचे हम आपको उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
4 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के पहले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं
#4 रोमारियो शेफर्ड
रोमारियो शेफर्ड ने कैरिबियन प्रीमियर लीग 2021 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। इसके बाद पाकिस्तान दौरे और भारत दौरे पर भी उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया था। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उन्होंने 17 मैचों की 6 पारियों में 155.31 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं, जबकि 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट भी हासिल किए हैं। ऐसे में शेफर्ड गेंद और बल्ले के साथ हमें पहले मैच में सनराइज़र्स के लिए योगदान देते हुए नजर आ सकते हैं।
#3 एडन मार्करम
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मार्करम ने पिछले सीजन पहली बार पंजाब किंग्स की ओर से पहली बार आईपीएल खेला था। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2021 में भी दक्षिण अफ्रीका की ओर से अच्छी खासी बल्लेबाजी की थी। मार्करम शीर्ष क्रम और मध्यक्रम दोनों जगह पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी भी हमें SRH की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकता है।
#2 निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मध्यक्रम में तेज गति से रन बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट निकोलस पूरन को अवश्य ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी। पूरन ने अब तक 33 आईपीएल मैचों में 154.99 की स्ट्राइक रेट से 606 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि इनका पिछला सीजन बहुत ही खराब था लेकिन हालिया फॉर्म काफी अच्छा है और इसी वजह से इन्हें शामिल किया जा सकता है।
#1 केन विलियमसन
केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं, इसलिए वे अवश्य ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। विलियमसन के नेतृत्व में यह टीम 2018 में आईपीएल फाइनल भी खेल चुकी है। पिछले सीजन डेविड वॉर्नर को बीच में हटाकर इन्हें एक बार फिर से कप्तान बनाया गया था। इन्होंने 63 आईपीएल मैचों में 131.27 की स्ट्राइक रेट से 1885 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।