#2 निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मध्यक्रम में तेज गति से रन बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट निकोलस पूरन को अवश्य ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी। पूरन ने अब तक 33 आईपीएल मैचों में 154.99 की स्ट्राइक रेट से 606 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि इनका पिछला सीजन बहुत ही खराब था लेकिन हालिया फॉर्म काफी अच्छा है और इसी वजह से इन्हें शामिल किया जा सकता है।
#1 केन विलियमसन
केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं, इसलिए वे अवश्य ही प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। विलियमसन के नेतृत्व में यह टीम 2018 में आईपीएल फाइनल भी खेल चुकी है। पिछले सीजन डेविड वॉर्नर को बीच में हटाकर इन्हें एक बार फिर से कप्तान बनाया गया था। इन्होंने 63 आईपीएल मैचों में 131.27 की स्ट्राइक रेट से 1885 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।