#2 शॉन मार्श
आईपीएल के पहले सीजन में टूर्नामेंट सर्वाधिक रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के युवा शॉन मार्श ने सभी को हैरान कर दिया था। दिग्गजों से सजे उस सीजन में पंजाब किंग्स (किंग्स XI पंजाब) के लिए पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। 2008 के सीज़न के पहले चार मैचों को में ना खेलने के बावजूद, उन्होंने 11 मैचों में 68.44 की बेहतरीन औसत और 139.68 की शानदार स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे। आईपीएल में इस बल्लेबाज के नाम 69 पारियों में 39.95 के औसत से 2477 रन दर्ज हैना और इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। 15 टी20 मैचों में मार्श ने 19 से भी कम की औसत से 255 रन बनाये और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी20 2016 में खेला था। अब उनको शायद ही दोबारा इस प्रारूप में अंतररष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिले।
#1 मिचेल मैक्लेनेघन
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मिचेल मैक्लेनेघन का योगदान बहुत ही शानदार रहा। वह इस टीम के 2015 से लेकर 2020 तक साथ थे और इस सीजन के पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। मैक्लेनेघन ने मुंबई के लिए 56 आईपीएल खेलों में 25.39 की औसत से 71 विकेट लिए हैं। अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 2012 से 2018 के बीच केवल 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मैक्लेनेघनने मात्र 30 विकेट लिए और वह न्यूजीलैंड के लिए इस प्रारूप में उतने सफल नहीं हुए।