4 players aged more than 40 playing in T20 WC 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में पहली बार रिकॉर्ड 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस तरह से कई छोटी टीमों को भी बड़े स्तर पर अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला है। टीमों को चार-चार के 5 ग्रुप में बांटा गया है और इसके बाद हर ग्रुप से टॉप 2 टीम को सुपर 8 में जाने का मौका मिलेगा।
टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़ने के कारण खिलाड़ियों में भी वृद्धि हुई है। इस बार यूएसए, कनाडा, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा जैसे देश भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। हर बार की तरह इस संस्करण में भी काफी मात्रा में युवा खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन कुछ उम्रदराज खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रहे हैं।
ये 4 खिलाड़ी जो 40 वर्ष से ज्यादा होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा हैं
1. फ्रैंक नसुबुगा - युगांडा (43 वर्ष 288 दिन)
युगांडा के ऑलराउंडर फ्रैंक नसुबुगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2019 में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और अब टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में खेल रहे हैं। नसुबुगा ने कनाडा को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट के इतिहास में 4 ओवर के सबसे किफायती स्पेल का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लिए थे और इस दौरान 20 गेंद बिना कोई रन खर्च किए डाली थीं।
2. नसीम ख़ुशी - ओमान (41 वर्ष, 305 दिन)
इस लिस्ट में दूसरा नाम ओमान के विकेटकीपर बल्लेबाज नसीम ख़ुशी का है, जिनकी उम्र 41 वर्ष 305 दिन है। नसीम पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी हैं लेकिन अब वह ओमान के लिए खेलते हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 32 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप में भी वह टीम के लिए 2 मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
3. मोहम्मद नदीम - ओमान (41 वर्ष 281 दिन)
इस लिस्ट में ओमान के एक और खिलाड़ी मोहम्मद नदीम का नाम भी शुमार है, जो एक ऑलराउंडर हैं। नदीम का जन्म 4 सितंबर 1982 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। उन्होंने 2015 में ओमान के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। नदीम ने अभी तक 53 टी20 इंटरनेशनल में में ओमान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 489 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं।
4. वेस्ली बैरेसी - नीदरलैंड (40 वर्ष 39 दिन)
इस लिस्ट में चौथा नाम नीदरलैंड के वेस्ली बैरेसी का है। बेरेसी को नीदरलैंड का अहम खिलाड़ी माना जाता है लेकिन मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। उनके नाम नीदरलैंड के लिए 46 टी20 इंटरनेशनल में 812 रन दर्ज हैं।