ICC Men's T20I Cricketer of the Year list revealed: इंटरनेशनल क्रिकेट में 2024 टी-20 का साल रहा। इस साल टी-20 विश्व कप खेला गया और इसी कारण सभी टीमों ने अधिक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब 2024 के बेस्ट टी-20 क्रिकेटर अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। चार खिलाड़ियों को इस लिस्ट में चुना गया है जिसमें एक भारतीय भी शामिल है। आइए जानते हैं किन चार खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली है।
#4 सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने भी 2024 में टी-20 इंटरनेशनल में अदभुत प्रदर्शन किया। रजा ने इस साल खेले 24 मैचों में लगभग 29 की औसत से 573 रन बनाने के साथ ही 24 विकेट भी चटकाए। इस साल उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रहा। वह लगातार तीसरे साल इस लिस्ट का हिस्सा बने हैं। उन्होंने केवल 115 रन बने होने के बावजूद अपनी टीम को भारत के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई थी।
#3 ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड के लिए पिछले कुछ साल काफी धमाकेदार रहे हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में ही धुंआधार तरीके से रन बनाए हैं। हेड ने 2024 में खेले 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में लगभग 39 की औसत के साथ 539 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 80 का रहा। उन्होंने अपने रन लगभग 180 की स्ट्राइक-रेट से बनाए। उन्होंने टी-20 विश्व कप में लगभग 160 की स्ट्राइक-रेट से तीसरे सर्वाधिक 255 रन बनाए थे।
#2 बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए भी साल 2024 काफी शानदार रहा। उन्होंने 24 मैचों में लगभग 34 की औसत के साथ 738 रन बनाए। बाबर के लिए ये साल मिला-जुला रहा इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाए। बाबर ने लगभग 100 बाउंड्री लगाने के साथ ही साल में छह अर्धशतक लगाए।
#1 अर्शदीप सिंह
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा। उन्हें इस साल टी-20 में विश्व चैंपियन बनने का मौका मिला। अर्शदीप ने इस साल 18 मैचों में 13.5 की अदभुत औसत से 36 विकेट चटकाए। नौ रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
एक साल में अर्शदीप द्वारा लिए गए 36 विकेट भुवनेश्वर कुमार (37) के बाद एक साल में भारतीय गेंदबाज द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में लिए गए सर्वाधिक विकेट भी हैं। हालांकि, भुवनेश्वर ने 32 मैच खेले थे।