Unavailable Players and their Replacements IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के इस एडिशन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमें पिछले कुछ दिनों से लगातार मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं, जिनकी नजरें खिताब जीतने पर टिकी हैं। ऐसे में वो इसके लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं।
आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले ही कुछ खिलाड़ी अब तक बाहर हो चुके हैं। अलग-अलग टीमों में शामिल इन कुछ खिलाड़ियों को चोट या फिर अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को लेकर रिप्लेसमेंट की घोषणा भी हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं और जानें कौन हैं उनके रिप्लेसमेंट। हैरी ब्रूक भी बाहर हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनका रिप्लेसमेंट घोषित नहीं हुआ है, इसी वजह से उनका नाम हमने इस आर्टिकल में शामिल नहीं किया है।
4. ब्रायडन कार्स
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रायॉडन कार्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था। इस इंग्लिश खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में उतरने का मौका तो मिला था। लेकिन उन्हें चोटिल होना पड़ा। भारत के दौरे पर चोटिल होने के बाद वो आईपीएल के पूरे सीजन से दूर हो गए। ऑरेंज आर्मी ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर से अनुबंध कर लिया।
3. लिजाड विलियम्स
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने शामिल किया था। इस गेंदबाज के खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें भी चोटिल होने के बाद इस पूरे सीजन से हाथ धोना पड़ा। मुंबई ने इस प्रोटियाज गेंदबाज के बदले में उनके ही देश के कॉर्बिन बॉश को शामिल कर लिया।
2. अल्लाह गजनफर
अफगानिस्तान क्रिकेटर्स का आईपीएल में जलवा देखने को मिल रहा है। जिसमें से युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। गजनफर की गेंदबाजी का धमाल देखने का इंतजार था, लेकिन इंजरी ने उन्हें इस पूरे सीजन से ही दूर कर दिया। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उनके ही देश के मुजीब उर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर दिया।
1. उमरान मलिक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पीड स्टार गेंदबाज उमरान मलिक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने को तैयार थे। सनराइजर्स से होते हुए इस बार को केकेआर की जर्सी में उतरने की वाले थे कि उन्हें अपनी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। उमरान के बाहर होने के बाद केकेआर ने चेतन सकारिया को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया है।