World Cup 2019: आईपीएल में फ्लॉप रहने वाले 4 खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप में काफी प्रभावित किया

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा 

#2 शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन के लिए आईपीएल काफी निराशाजनक साबित हुआ था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 3 मैचों में 9 रन बनाए थे तथा गेंदबाजी में मात्र 2 विकेट लिए थे। इस कारण उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।

विश्व कप 2019 के शुरू होने से पहले शाकिब ने बांग्लादेश टीम प्रबंधन से यह गुजारिश की थी कि उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका दिया जाए और बांग्लादेश प्रबंधन ने शाकिब की ये मांग स्वीकार कर ली थी। शाकिब ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए इस विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

शाकिब ने बांग्लादेश के 8 मैचों की 7 पारियों में 90 से ज्यादा की औसत से 542 रन बनाए, जिसमें 2 शतक तथा 4 अर्धशतक शामिल है तथा गेंदबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक इस विश्व कप में 11 विकेट लिए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links