World Cup 2019: आईपीएल में फ्लॉप रहने वाले 4 खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप में काफी प्रभावित किया

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा 

#4 मुजीब उर रहमान

मुजीब उर रहमान
मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान के लिए विश्व कप 2019 बहुत ही निराशाजनक रहा। इस विश्व कप में एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाए तथा टूर्नामेंट से बिना कोई जीत दर्ज किये ही बाहर हो गए। हालांकि उन्होंने कुछ बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी लेकिन फिर भी वह जीत नहीं दर्ज कर पाए।

अफगानिस्तान भले ही इस विश्व कप में एक भी जीतना दर्ज कर सका हो लेकिन उनके कुछ खिलाड़ियों ने इस विश्व कप में व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें उनके युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी शामिल करें तो गलत नहीं होगा।

मुजीब उर रहमान ने आईपीएल 2018 में सभी को बहुत प्रभावित किया था। उन्होंने 11 मैचों में 7 से भी कम के इकॉनमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2019 में मुजीब अपने उस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए।

आईपीएल 2019 में मुजीब को मात्र पांच मैचों में खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने केवल 3 विकेट लिए तथा गेंदबाजी में बहुत महंगे साबित हुए। मुजीब उर रहमान ने अपने आईपीएल के बुरे प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से सात मैच खेलते हुए 7 विकेट लिए तथा इनका इकॉनमी भी पांच से कम का है जो कि एक स्पिनर के लिए बहुत ही शानदार है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links