#2 नाथन कूल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 2013 के सीजन की नीलामी के दौरान खरीदा था। इस खिलाड़ी ने मुंबई की ओर से अपना एकमात्र मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था और उस मैच में उन्होंने अपना पहला विकेट भी हासिल किया। उस मैच में नायल ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। उसके बाद से उन्हें फिर कभी टीम की ओर से मौका नहीं दिया गया। हालांकि इस खिलाड़ी ने साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 15 विकेट लिए थे और 2017 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं आईपीएल 2020 के लिए एक बार फिर से इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया है।
#1 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के जरिए ही अपनी पहचान बनाई और भारतीय टीम में शामिल हुए। हालांकि यह दुर्भाग्य की बात है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से महज एक मैच ही खेला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से नियमित खिलाड़ी चहल को मुंबई की टीम में साल 2011 में शामिल किया गया था लेकिन इस टीम की ओर से उन्होंने अपना पहला मैच आईपीएल 2013 में खेला था। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्होंने अपने एकमात्र मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 34 रन दिए थे और एक भी विकेट उनकी झोली में नहीं आया था, शायद यही वजह रही कि मुंबई ने फिर इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताया। इसके बाद 2014 में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को खरीद लिया।