4 मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने दो देशों के लिए खेला है वर्ल्ड कप

दो देशों से विश्वकप खेलने वाले खिलाड़ी
दो देशों से विश्वकप खेलने वाले खिलाड़ी

#1 केप्लर वेसल्स (ऑस्ट्रेलिया- 1983 और साउथ अफ्रीका- 1992)

केप्लर वेसल्स
केप्लर वेसल्स

केप्लर वेसल्स का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था, वह एक बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने अपना पहला विश्वकप साउथ अफ्रीका के लिए नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था। क्योंकि आईसीसी ने साउथ अफ्रीका पर उस दौरान बैन लगा दिया था। केप्लर को सन 1982 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया था। जिसके बाद वह 1983 के विश्वकप में इस टीम का हिस्सा रहे।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप खेलने वाले एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा

हालांकि अगले विश्वकप से पहले ही उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन एक बार फिर से जब 1991 में साउथ अफ्रीका से बैन हटा लिया गया तो केप्लर साउथ अफ्रीकन टीम में शामिल हो गए और अपना दूसरा विश्वकप उन्होंने 1992 में साउथ अफ्रीका की ओर से खेला। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। उस विश्वकप में उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। हालांकि इसके बाद केप्लर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links