#3. प्रवीण तांबे:
47 वर्षीय प्रवीण तांबे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। प्रवीण तांबे आईपीएल के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 वैद्य गेंदों पर हैट्रिक विकेट ले लिया था।
प्रवीण तांबे ने साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किया था। तांबे की पहली गेंद वाइड थी जिस पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने मनीष पांडे की स्टंपिंग करके उन्हें पवेलियन भेज दिया। उसकी अगली गेंद जो कि उनकी पहली वैद्य गेंद थी, पर यूसुफ पठान आउट हुए जबकि उसके अगली गेंद पर रियान टेन डस्काटे आउट हुए।
#2. शेन वॉटसन:
ऑलराउंडर शेन वॉटसन का नाम भी आईपीएल इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दर्ज है। शेन वॉटसन ने साल 2014 में ही अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से हैट्रिक लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं।
शेन वॉटसन ने गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर शिखर धवन (33) को पवेलियन भेजा। इसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मोइसेस ऑनरिक्स (9) को और दूसरी गेंद पर कर्ण शर्मा (0) को आउट किया।