इंडियन प्रीमियर लीग का शुरुआती सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था। इस टीम की कमान उस समय दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के हाथों में थी, जिन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन और बेहतरीन कप्तानी के दम पर टीम को आईपीएल का पहला खिताब जिताया था। आईपीएल के शुरुआती सीजन के लिए टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था।
इन खिलाड़ियों में शेन वॉर्न के अलावा युसूफ पठान, शेन वॉटसन, सोहेल तनवीर, ग्रीम स्मिथ और मुनाफ पटेल जैसे दिग्ग्ज खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिन्होंने आईपीएल के शुरुआती टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही टीम ने उस सीजन में 14 में से 11 मैच जीते थे और अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी।
यह भी पढ़ें : आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 5 विकेटकीपर, लिस्ट में केवल भारतीय खिलाड़ी
उस सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के सामने 20 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने हासिल किया और आईपीएल चैंपियन बनी। राजस्थान रॉयल्स को पहले ही सीजन का चैंपियन बनाने में वैसे तो पूरी टीम का ही योगदान है लेकिन आज हम आपको ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पूरे सीजन के दौरान लाजवाब प्रदर्शन किया और टीम को चैंपियन बनाया।
जानिए कौन हैं वो 4 खिलाड़ी:-
#4 सोहेल तनवीर
आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सोहेल तनवीर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन्होंने पूरे सीजन में 11 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और 6.46 की इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे। सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स की ओर से तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे ही, इसके साथ ही वह उस सीजन में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे और पहले ही सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की थी। सोहेल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया था।