#3 युवराज सिंह
बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज ने अपना 28 वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। 12 दिसंबर, 2009 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान युवराज ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। इसके बावजूद श्रीलंका ने 20 ओवर में 206 रन बना लिए और भारत को जीत के लिए 207 का लक्ष्य मिला।
बल्लेबाजी के दौरान युवी नंबर 5 पर आये और मात्र 25 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े। भारत ने यह मैच जीतने में कामयाबी हासिल की और युवराज को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#4 जेसन गिलेस्पी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, जेसन गिलेस्पी का 31 वां जन्मदिन था। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपने टेस्ट करियर का एकमात्र दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2006 के टेस्ट में बनाया। बांग्लादेश को पहली पारी में 197 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गिलेस्पी को नाईट वॉचमैन के रूप में भेजा। गिलेस्पी ने इस मौके का फायदा उठाया और नाईट वॉचमैन के रूप में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 201 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने जन्मदिन को खास बनाया।