#2 जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने आईपीएल करियर में दो टीमों के लिए खेला है। कैलिस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी। तीन साल तक इस टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने इनके लिए 42 मैचों में खेलते हुए 1132 रन बनाये। इसके बाद इस टीम ने इन्हें रिलीज कर दिया था। ऑक्शन में केकेआर ने कैलिस पर भरोसा दिखाया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। कैलिस ने भी इस टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। कैलिस ने इस टीम के लिए चार सीजन खेलते हुए 56 मुकाबले खेले और इस दौरान 1295 रन बनाये।
#1 उमेश यादव
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने को तैयार उमेश यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम से ही की थी। हालाँकि दो सीजन के बाद 2014 में इन्हें केकेआर की टीम ने अपने साथ जोड़ा और वहां इन्होंने प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई। 2017 आईपीएल के बाद रिलीज किये जाने से पहले उन्होंने इस टीम के लिए 47 मुकाबले खेले। इसके बाद 2018 में वह विराट कोहली की आरसीबी से जुड़ गए। आरसीबी के लिए वह स्ट्राइक गेंदबाज थे लेकिन उनकी रन खर्च करने की आदत की वजह से टीम ने उन्हें इस ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। उमेश ने आरसीबी के लिए कुल 27 मुकाबले खेले।