#2 मुशफिकुर रहीम (388 मैच)
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। रहीम विकेट के पीछे जबरदस्त कीपिंग करते हैं और बांग्लादेश के लिए मध्यक्रम में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। रहीम पिछले कई सालों से अपनी राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में इस खिलाड़ी का विवादों से काफी नाता रहा है लेकिन इन सब के बावजूद उनकी काबिलियत को कम नहीं आंका जा सकता।
रहीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 388 मुकाबलों में 12 हजार से भी अधिक रन बनाये हैं। रहीम अभ्यास सत्र के दौरान कई बार गेंदबाजी करते देखे गए लेकिन उन्होंने कभी भी किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी नहीं की है।
#1 एडम गिलक्रिस्ट (396 मैच)
एक विकेट कीपर द्वारा बनाए गए रनों को अक्सर बोनस माना जाता था क्योंकि उनका मुख्य काम स्टंप्स के पीछे विकेट की निगरानी करना होता था। मगर क्रिकेट जगत में एडम गिलक्रिस्ट के आने के बाद से यह पूरी तरह बदल गया। वह एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो किसी भी दिन किसी भी टीम की गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते थे और उनका स्वाभाविक खेल ही बेहद आक्रमक था। गिलक्रिस्ट एक शानदार विकेटकीपर भी थे और उन्होंने कई विकेटकीपिंग रिकॉर्ड अपने नाम किये। हालांकि इस दिग्गज ने 396 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने के बावजूद कभी गेंदबाजी नहीं की। गिलक्रिस्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अलावा अन्य कई जगह गेंदबाजी कर चुके हैं और उनके नाम आईपीएल में तो एक विकेट भी दर्ज है।