क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक बनाना काफी मुश्किल होता है और अगर आप बात करें सबसे तेज शतक लगाने की तो इसके लिए बल्लेबाज को एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करनी होती है। टी20 में तो बल्लेबाज कम गेंदों के कारण तेज अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन वनडे में बल्लेबाजों के पास पर्याप्त गेंदे रहती हैं, ऐसे में इस प्रारूप में सबसे तेज शतक बनाना एक खास उपलब्धि है।
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने वनडे में कई टीमों के खिलाफ तेज शतक लगाए हैं लेकिन विपक्षी टीमों के भी कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में काफी कम गेंदों में शतक लगाए हैं।
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक औसत वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल में हम वनडे प्रारुप में उन चार बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने भारत के खिलाफ सबसे कम गेंदों पर शतक लगाया है :
#5 स्टीव स्मिथ (62), 2020*
आज भारत के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ओपनर्स की शानदार शुरुआत का बेहतरीन फायदा उठाया। वार्नर के बाद बल्लेबाजी करने स्मिथ ने कलाइयों के बेहतरीन प्रदर्शन से मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। स्मिथ ने महज 62 गेंदों में शतक जड़ दिया। स्मिथ की पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। भारत के खिलाफ वनडे में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया यह पांचवा सबसे तेज शतक है।
#4 एबी डीविलियर्स (58), 2010
साल 2010 में वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीका की तरफ से डीविलियर्स ने तूफानी पारी खेली थी। डीविलियर्स ने महज 58 गेंदों में शतक जड़ दिया था और भारत के खिलाफ वनडे प्रारूप में यह किसी बल्लेबाज का चौथा सबसे तेज शतक है। डीविलियर्स ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे।