4 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट और 100 कैच भी लिए हैं 

जैक्स कैलिस
जैक्स कैलिस

1 अगस्त 2019 को एशेज ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से आईसीसी टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप 2019-2021 की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है l यह देखना दिलचस्प होगा कि 2021 में पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियन का ताज किसके सर पर सजता है l लेकिन इससे पहले टेस्ट क्रिकेट ने अपने 100 से अधिक वर्ष की यात्रा में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा से चमक बिखेरते देखा है l डॉन ब्रेडमैन से शुरू हुई महान टेस्ट क्रिकेटर्स की यह कड़ी रिचर्ड्स, सोबर्स, मुरली, कुंबले, वॉर्न, गावस्कर, तेंदुलकर से होती हुई कोहली, पुजारा, स्मिथ और रूट की तरफ बढ़ चुकी है l इन सभी के अलावा टेस्ट क्रिकेट के इस लम्बे सफ़र में न जाने कितने ही गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑल राउंडर्स ने मील के पत्थर बनाए हैं l

तो आइये आगे जानते टेस्ट क्रिकेट के उन ऑलराउंडर्स के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से अधिक रन बनाने के अलावा अपने टेस्ट करियर में 100 से अधिक विकेट लेते हुए फील्डिंग में भी 100 से अधिक कैच पकड़े

जैक कैलिस (रन-13289, विकेट-292, कैच- 200)

कैलिस - महान ऑलराउंडर
कैलिस - महान ऑलराउंडर

जैक कैलिस को निर्विवाद रूप से इस सूची में प्रथम स्थान पर रखा जा सकता है l दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कैलिस 1990-2000 के दशक में अपनी टीम के प्रमुख आधार स्तम्भ रहे हैं l इन दो दशकों के दौरान उन्होंने न सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे में भी बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन किया है l इस सूची में जैक कैलिस एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट के दोनों प्रारूप टेस्ट और वनडे इंटरनेशल में 10000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट चटकाए हैं l टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस का रिकॉर्ड 13289 रन, 293 विकेट तथा फील्डिंग में 200 कैच का है, जो उन्हें इस प्रारूप का एक सम्पूर्ण खिलाड़ी बनाता है l

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

सर गारफील्ड सोबर्स (रन-8032, विकेट-235 कैच-109)

सर गैरी सोबर्स
सर गैरी सोबर्स

क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज एक शानदार टीम रही है, जिसने कालीचरण, रोहन कन्हाई, मैल्कम मार्शल और सर गारफील्ड सोबर्स जैसे जीनियस क्रिकेटर दिए हैं l अपने जमाने में सर सोबर्स एक अद्भुत क्रिकेटर रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 8000 से ज्यादा रन, 225 से अधिक टेस्ट विकेट के साथ 109 कैच लपके हैं l जहां एक तरफ सर गैरी सोबर्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 365 नॉट आउट का है तो दूसरी तरफ गेंदबाजी में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 से अधिक विकेट लेने का है l

कार्ल हूपर (रन-5762, विकेट-114, कैच- 115)

कार्ल हूपर
कार्ल हूपर

टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स की सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर का नाम चौंकाने वाला जरुर हो सकता है, परन्तु कार्ल हूपर के रिकॉर्ड उन्हें इस सूची में शामिल करते हैं l 1990 के दशक में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रहे हूपर ने 5500 से अधिक टेस्ट रन बनाने के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी में 114 विकेट लेने के साथ फील्डिंग में भी 115 कैच पकड़े हैं l

सर इयान बॉथम (रन-5200, विकेट-383, कैच-120)

सर इयान बॉथम
सर इयान बॉथम

निःसंदेह ही इयान बॉथम को इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जा सकता है l अपनी बल्लेबाजी में आक्रामक शैली के लिए प्रसिद्ध बॉथम को सटीक तेज गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है l इंग्लैंड की तरफ से 102 टेस्ट मैच खेलने वाले इयान बॉथम को इंग्लैंड की तरफ से नाइटहुड की उपाधि भी मिली है | सर इयान बॉथम ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 5200 रन और 383 विकेट लेने के साथ साथ फील्डिंग के दौरान 120 कैच भी पकड़े हैं l टेस्ट क्रिकेट के अलग हटकर सर इयान बॉथम ने अपने 116 अन्तरराष्ट्रीय वन डे क्रिकेट करियर में भी 2000 से अधिक वन डे रन सहित 140 विकेट चटकाए हैं l टेस्ट तथा वन डे क्रिकेट का ऑलराउंड प्रदर्शन न सिर्फ सर इयान बॉथम के क्रिकेट कौशल को दर्शाता है बल्कि उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी भी बनाता है l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़