आईपीएल (IPL) के 13 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई। हालांकि टीम ने 3 बार जरुर फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे। ऐसा नहीं है कि आरसीबी में दिग्गज खिलाड़ियों की कमी रही है। पहले आईपीएल से लेकर अभी तक कई दिग्गज प्लेयर टीम का हिस्सा रह चुके हैं, इसके बावजूद टीम को अभी तक पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो कप्तान के तौर पर आईपीएल में फ्लॉप रहे
आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, केविन पीटरसन, जैक कैलिस और डेल स्टेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि आईपीएल में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्हें टीम में होते हुए भी कभी आरसीबी की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। आईये जानते हैं ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए एक भी मैच नहीं खेला।
4 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने आरसीबी में रहते हुए कभी एक भी मैच नहीं खेला
4.नाथन ब्रैकन
2000 के दशक के मध्य में ब्रैकन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 5 से भी कम की इकॉनमी रेट से 174 विकेट लिए जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है।
आईपीएल के पहले दो संस्करणों के लिए ब्रैकन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे लेकिन चोट के कारण उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस तरह ब्रैकन का आईपीएल करियर एक भी मैच खेले बिना समाप्त हो गया।