इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग मानी जाती है। कई टीमों ने इस लीग में जीत हासिल की है लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक एक बार भी इस खिताब को नहीं जीत पाई है। इस बार के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसक जरुर अपनी टीम को चैंपियन बनते देखना चाहते होंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसक अपनी टीम की पिछली असफलताओं को भुलाकर आईपीएल जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। आरसीबी 2020 के आईपीएल ट्रॉफी की जीत की आस में मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें:-5 मौके जब दोनों भारतीय ओपनर्स ने एक ही वनडे मैच में शतक जड़ा
आईपीएल 2020 में आरसीबी की टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है। उनके पास हर प्रकार के खिलाड़ी हैं जो उन्हें चैंपियन बना सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले है उन 4 कारणों की, जिससे आरसीबी 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकती है।
#1. टीम के पास अच्छे भारतीय खिलाड़ी
जब बैंगलोर किसी सत्र में खराब प्रदर्शन करता है तो वह कई सारे खिलाड़ियों को बाहर करता है। बैंगलोर ने पिछले साल खराब प्रदर्शन करने के बावजूद शिवम दुबे, वाशिंग्टन सूंदर और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
यह सारे खिलाड़ी अब भारतीय टीम में खेल रहे हैं। आरसीबी ने शिमरोन हेटमायर और कॉलिन डी ग्रैन्डहोम जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं।
#2. खिलाड़ियों की सीमित संख्या
आरसीबी के पास हमेशा ही अन्य टीमों की तुलना में ज्यादा खिलाड़ी रहे हैं। इसी वजह विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट अंत तक सही टीम नहीं बना पाते थे।
इस आईपीएल के सत्र में उन्होंने 25 की जगह 22 खिलाड़ी ही अपने दल में शामिल किये हैं। विराट कोहली को इस बार सही 11 खिलाड़ी चुनने में आसानी होगी।
#3. टीम के पास अच्छे पावर हिटर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी हर सत्र में अच्छी रही है और पिछले आईपीएल सत्र में उनका बल्लेबाजी क्रम सबसे मजबूत था। पिछले 4 आईपीएल सत्र में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने एक सीजन में 400 रन नहीं बनाए।
आरसीबी ने नीलामी के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है, जो टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल सकते हैं। उन्होंने आरोन फिंच और जोश फिलिप जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
#4 एक अच्छा गेंदबाजी दल
बैंगलोर की अहम समस्या उनकी गेंदबाजी रही है, उन्होंने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बाद भी मुकाबले हारे हैं। खैर उन्होंने आखिरकार इस समस्या का हल निकाल ही लिया।
उनके पास इस आईपीएल में डेल स्टेन, क्रिस मॉरिस, और केन रिचर्डसन जैसे बेहतरीन गेंदबाजी विकल्प हैं, जो आईपीएल 2020 जीतने में आरसीबी की मदद कर सकते हैं।