इंग्लिश गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाजी
इस श्रृंखला के पहले 2 मैचों के दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। बर्मिंघम में पहली पारी में ब्रॉड को छोड़कर सभी तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार गेंबाज़ी की। उन्होंने सही दिशा, लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की, इसके अलावा पिच से भी मदद मिलने के कारण उनकी गेंदबाज़ी और ज़्यादा घातक साबित हुई। मेज़बान टीम के प्रयास की बदौलत ही वे इस श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं। एक तरफ जहां उन्होंने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की है, वहीं बल्लेबाज़ी में भी इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके खेल में कोई नहीं कमजोर कड़ी नहीं रही, जिससे भारतीय टीम को फायदा मिल पाता। लेखक: अंकित वर्मा अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor