4 खिलाड़ी जिन्होंने ज्यादा वजन होने के बावजूद क्रिकेट करियर में सफलता हासिल की 

अर्जुन रणतुंगा 
अर्जुन रणतुंगा 

#3 अर्जुन रणतुंगा- श्रीलंका

अर्जुन रणतुंगा 
अर्जुन रणतुंगा

अगर बात करे अर्जुना रणतुंगा की तो, वो भी भारी भरकम शरीर वाले खिलाड़ी थे। रणतुंगा ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में की थी। अर्जुन रणतुंगा ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 14 फ़रवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। रणतुंगा ने 269 एकदिवसीय मैचों में 35.84 के औसत से 7456 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 93 मैचों में 35.69 की औसत से 5105 रन बनाए हैं।

#2 शेन वॉर्न- ऑस्ट्रेलिया

शेन वॉर्न 
शेन वॉर्न

स्पिन के दिग्गज शेन वॉर्न ने 22 साल के एक गोल-मटोल खिलाड़ी के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वॉर्न की गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज खौफ खाते थे। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 708 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने कुल 37 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं। वन डे क्रिकेट में भी इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 293 विकेट लिए हैं।

#1 इंजमाम-उल-हक - पाकिस्तान

इंज़माम-उल-हक़ 
इंज़माम-उल-हक़

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक का भारी भरकम शरीर के बावजूद भी काफी शानदार करियर रहा था। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 120 मैचों में 49.60 के औसत से 8830 रन बनाए। वहीं एकदिवसीय मैचों में भी इंजमाम का करियर बेहद अच्छा रहा है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में 378 मैचों में 39.52 के औसत से 11739 रन बनाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links