भारतीय टीम ने विश्व कप 2019 की शुरुआत अपने तीसरे विश्व कप खिताब को जीतने की उम्मीद से की थी। हालांकि मैनचेस्टर में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार कर सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा और इसके साथ ही भारत का विश्व कप में सफर समाप्त हो गया।
विश्व कप के निराशाजनक अंत के बाद भारतीय टीम अगले महीने अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां पर उसे 3 टी-20, 3 वनडे तथा 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।
टी-20 और वनडे मैचों के लिए टीम प्रबंधन कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। बाद में उनकी टेस्ट मैचों में वापसी हो सकती है। टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 जुलाई 2019 को होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: विश्व कप 2019 में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI
आइए नजर डालते हैं उन चार खिलाड़ियों पर जो वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की वनडे टीम में जगह पा सकते हैं:
#1 दिनेश कार्तिक की जगह श्रेयस अय्यर
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट कीपर दिनेश कार्तिक को इस विश्व कप में बड़ी मुश्किल से जगह मिली थी। दिनेश कार्तिक को विश्व कप स्क्वाड में अंतिम समय में शामिल किया गया था।
युवा ऋषभ पंत को ना शामिल करके चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया था, हालांकि दिनेश कार्तिक विश्व कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और सबको निराश किया। उन्हें आखिरी के 3 मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह इन मौकों को भुना नहीं पाए।
मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका देकर आजमा सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 विराट कोहली की जगह शुभमन गिल
विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों से काफी क्रिकेट खेली है। आईपीएल खेलने के बाद उन्होंने भारत के लिए विश्व कप में सभी मैच खेले और अपना सौ फ़ीसदी योगदान दिया।
पिछले कुछ समय से कोहली अपनी पीठ में तकलीफ होने के बावजूद भी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता अपने सबसे प्रमुख बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में आराम देना चाहेंगे।
विराट कोहली की अनुपस्थिति में पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
उन्होंने दिखाया है कि वो बड़े स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। चयनकर्ता उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका देकर उनकी काबिलियत को परखना चाहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#3 केदार जाधव की जगह क्रुणाल पांड्या
केदार जाधव पिछले 3 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट निकाले हैं।
केदार जाधव से विश्व कप में काफी उम्मीदें थी, मगर उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। जाधव ने विश्व कप में 6 मैच खेले और मात्र 80 रन बनाए। बाद में उन्हें टीम से बाहर कर उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था।
उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले क्रुणाल पांड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है।
क्रुणाल पांड्या, केदार जाधव के एक आदर्श रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वह निचले क्रम में बड़ी-बड़ी हिट लगा सकते हैं तथा अपनी गेंदबाजी से विकेट लेने की भी काबिलियत रखते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#4 जसप्रीत बुमराह की जगह नवदीप सैनी
मौजूदा समय में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। भारतीय टीम के लिए वह उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि विराट कोहली।
जिस तरह विराट कोहली भारतीय टीम के लिए अपने बल्ले से लगातार प्रदर्शन कर मैच जिताते हैं, उसी तरह जसप्रीत बुमराह भी भारत के लिए गेंदबाजी में कमाल करके मैच जिताते हैं।
पिछले कुछ समय से बुमराह भारत के लिए लगातार क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में खेल रहे हैं, साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था। ऐसे में उन्हें आराम देने की जरूरत है।
उम्मीद की जा रही है कि चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे मैचों में आराम देकर, उनकी जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल कर सकते हैं। नवदीप सैनी ने अपनी गति से कप्तान विराट कोहली के साथ साथ कई क्रिकेट दिग्गजों को प्रभावित किया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।