4 भारतीय ओपनर जिन्होंने सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया 

शुभमन गिल और केएल राहुल 
शुभमन गिल और केएल राहुल 

टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग का काम सबसे ज्यादा कठिन होता है। टेस्ट में गेंद ज्यादा स्विंग होता है और ओपनर्स के लिए शुरू में रन बनाना बिलकुल भी आसान काम नहीं होता है। यह काम और भी मुश्किल हो जाता है, जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में टेस्ट में ओपनिंग करते हों। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में ओपनर्स को उछाल और स्विंग दोनों ही चीज़ों का सामना करना होता है और रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनर्स का प्रदर्शन शुरूआती दो मैचों में काफी खराब रहा था।

ऑस्ट्रेलिया में कई कम उम्र के भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट में ओपनिंग की है और अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में शुभमन गिल ने भी भारत के लिए बतौर ओपनर टेस्ट में डेब्यू किया है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर्स के लिए रन बनाना कभी भी आसान नहीं रहा है लेकिन कुछ भारतीय ओपनर्स ऐसे भी हुए , जिन्होंने कम उम्र में ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 ओपनिंग बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं , जिन्होंने सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया।

#4 वीरेंदर सहवाग, 25 वर्ष 67 दिन (26 दिसंबर 2003)

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग टेस्ट क्रिकेट में भी अपने ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में उस दौरे के तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न के मैदान में सहवाग ने एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे सहवाग ने 233 गेंदों में 195 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इस पारी में इन्होंने 25 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

#3 वीवीएस लक्ष्मण, 25 वर्ष 62 दिन (2 जनवरी 2000)

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

भारत के सफलतम टेस्ट बल्लेबाजों में से एक पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में ज्यादातर मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की है लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि लक्ष्मण ने टेस्ट में बतौर ओपनर भी कई टेस्ट मैच खेले हैं। साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लक्ष्मण ने 167 रन की शानदार पारी खेली थी। हालाँकि अन्य बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत यह मैच एक पारी और 141 रन से हार गया था।

#2 केएल राहुल, 22 साल 263 दिन (6 जनवरी 2015)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया था। अपने पहले टेस्ट मैच में राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन अगले ही मैच में बतौर ओपनर उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया। अपनी 110 रनों की पारी में राहुल ने 13 चौके और एक छक्का लगाया था। राहुल इस दौरे पर भी टीम के साथ हैं लेकिन अभी तक उन्हें एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है।

#1 शुभमन गिल, 21 वर्ष 121 दिन (7 जनवरी 2021)

शुभमन गिल
शुभमन गिल

मौजूदा दौरे में पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम प्रबंधन ने युवा शुभमन गिल पर भरोसा जताया। गिल ने भी अभी तक इस दौरे में शानदार बल्लेबाजी की है और भारत को अच्छी शुरुआत दी है। गिल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 50 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही गिल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar