#4 रोहित शर्मा
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अपने करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी। उन्होंने आईपीएल 2009 में इस टीम की ओर से खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया था और इस टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित शर्मा ने उस सीजन में 16 मैचों में 114.92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए थे, जिसमें उनके 18 छक्के भी शामिल थे। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
#3 सुरेश रैना
आईपीएल के दौरान सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके इसी प्रदर्शन के कारण यह टीम तीन बार आईपीएल का खिताब जीत सकी थी। सुरेश रैना ने आईपीएल 2009 में भी सीएसके की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था और उस सीजन में वह तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। सुरेश रैना ने उस सीजन में 14 मैचों में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 छक्कों की मदद से 434 रन बनाए थे।