5 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2009 में लगाए थे सबसे ज्यादा छक्के

मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन

#2 मैथ्यू हेडन

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन शॉट लगाते मैथ्यू हेडन
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन शॉट लगाते मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले मैथ्यू हेडन ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2009 के दौरान सीएसके की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 144.81 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाए थे। मैथ्यू हेडन ने इस प्रदर्शन के दौरान उस सीजन में कुल 22 छक्के भी लगाए थे। वह उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

#1 एडम गिलक्रिस्ट

चैंपियन टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट
चैंपियन टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल 2009 का खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने भी उस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया था। इस टीम की ओर से खेलते हुए गिलक्रिस्ट ने 16 मैचों में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 495 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 29 छक्के भी लगाए थे और अपनी टीम को उस सीजन का चैंपियन बनाया था। गिलक्रिस्ट ने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे।

Quick Links