2. बिल पोंसफोर्ड (ऑस्ट्रेलिया)
बिल पोंसफोर्ड ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 1924 को खेला था। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 8 चौकों की मदद से 110 रनों की पारी खेली थी। अपने आखिरी टेस्ट मैच (1934) में पोंसफोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में दोहरा शतक जमाते हुए 266 रनों की यादगार पारी खेली थी। पोंसफोर्ड ने अपने 29 मैचों के टेस्ट करियर में 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 2122 रन बनाए थे।
3. ग्रैग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी ग्रेग चैपल ये कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। चैपल ने अपने 87 मैचों के टेस्ट करियर में कुल 24 शतक और 31 अर्धशतक बनाए थे। अपने टेस्ट करियर का पहला शतक उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही बनाया था। चैपल ने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू मैच दिसंबर 1970 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला।
जिसमें उन्होंने 108 रन बनाए थे। जबकि चैपल ने अपने टेस्ट करियर का अंतिम मुकाबला 1984 में पाकिस्तान के विरुद्ध सिडनी के मैदान पर खेला। इस मैच में चैपल ने 182 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेटों से हराया था।