4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। अजहरुद्दीन ने अपने टेस्ट करियर के 99 मैचों की 147 पारियों में 45.3 की औसत से 6215 रन रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 21 अर्धशतक निकले।
अजहरुद्दीन ने अपने टेस्ट करियर का आगाज दिसंबर 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में अजहरुद्दीन ने भारत की पहली पारी में 110 रनों का योगदान दिया था। वहीं अपने करियर का अंतिम टेस्ट मुकाबला उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में कुल 111 (पहली 9, दूसरी 102) रन बनाए थे।
5. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)
एलिस्टेयर कुक की गिनती दुनिया के उन दिग्गज खिलाड़ियों में होती हैं जिनके टेस्ट करियर के आंकड़ें देखने लायक हैं। कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। कुक ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ मार्च 2006 में की।
अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में कुक ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भी कुक ने भारत के विरुद्ध सितम्बर 2018 में ओवल के मैदान पर खेला था। जिसमें उन्होंने मैच की चौथी पारी में 14 चौकों की मदद से 147 रन ठोके थे। अपने 161 टेस्ट मैचों के करियर में कुक ने 33 शतक और 57 अर्धशतक की मदद से 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए हैं।