आईपीएल इतिहास में 1 ओवर में 30 या उससे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, जहां दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी आप को खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च 2019 से होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग को सभी अंतरराष्ट्रीय लीग में सबसे मुश्किल लीग माना जाता है। पिछले कई सालों से आईपीएल खेल माध्यम ना रहकर बल्कि भारत में मनोरंजन का स्वरूप बन चुका हैं।

20-20 ओवर के प्रारूप में बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी और उन्हें रोकने के लिए गेंदबाजों की चतुराई भरी गेंदबाजी यही बात आईपीएल को दुनिया की सबसे मुश्किल लीग बनाता है। वहीं आईपीएल में कुछ ऐसे लम्हें भी दिखाई देते हैं। जब गेंदबाज के ऊपर बल्लेबाज पूरी तरह हावी दिखाई देता है। तब कई सारे बल्लेबाज अपने बल्ले के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं।

आइये आईपीएल इतिहास में 1 ओवर में 30 या उससे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट पर नजर डालते हैं:

#5. वीरेंदर सहवाग - (30 रन)

Enter caption

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया और पहले ही सीज़न में वीरेंदर सहवाग ने एंड्रयू साइमंड्स के एक ओवर में 30 रन बनाए थे। यह मैच का 13वां ओवर था। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) बनाम डेक्कन चार्जर्स के बीच था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 142 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने इस मुकाबले को एक विकेट खोकर जीत लिया। इस मुकाबले में वीरेंदर सहवाग ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए।

इस मुकाबले के 13वें ओवर में वीरेंदर सहवाग ने एंड्रयू साइमंड्स की गेंदबाजी पर 30 रन बनाए। इस ओवर में वीरेंदर सहवाग ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

ओवर में कुल (30 रन)

12.1 – 4

12.2 – 6

12.3 – 4

12.4 – 6

12.5 – 4

12.6 – 6

वीरेंदर सहवाग ने आईपीएल में 104 टी-20 मुकाबलों में 27.56 की औसत से और 155.44 की स्ट्राइक रेट 2728 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में वीरेंदर सहवाग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 122 रन रहा है।


#4. शॉन मार्श - (30 रन)

Enter caption

आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला था। इस मुकाबले के 15वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज जोहान वान डेर वाथ की गेंदबाजी पर पंजाब के बल्लेबाज शॉन मार्श ने 30 रन बनाए। इस ओवर में शॉन मार्श ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 121 का स्कोर ही बना सकी। पंजाब ने इस मुकाबले को 111 रनों से जीता था।

ओवर में कुल (30 रन)

14.1 – 6

14.2 – 6

14.3 – 4

14.4 – 4

14.5 – 4

14.6 – 6

शॉन मार्श ने आईपीएल में 71 मुकाबलों में 39.95 की औसत से 2477 रन बनाए हैं। इसमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 115 रन है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3. विराट कोहली - (30 रन)

Enter caption

आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लॉयन्स के बीच मुकाबला था। इस मुकाबले के 19वें ओवर में गुजरात लॉयन्स के गेंदबाज शिविल कौशिक की गेंदबाजी पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने 30 रन बनाए।

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लॉयन्स की टीम सिर्फ 121 रन ही बना सकी।

ओवर में कुल (30 रन)

18.1 – 6

18.2 – 4

18.3 – 6

18.4 – 6

18.5 – 6

18.6 – 2

विराट कोहली ने आईपीएल में 163 मुकाबलों में 38.36 की औसत से 4948 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन है।


#2. सुरेश रैना - (33 रन)

Enter caption
Enter caption

आईपीएल 2014 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 227 रन बनाए। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन सुरेश रैना के विकेट के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सुरेश रैना ने इस मुकाबले में 25 गेंदों में 87 रन बनाए थे।

इस मुकाबले के छठे ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना की गेंद पर सुरेश रैना ने 33 रन बनाए थे।

ओवर में कुल (33 रन)

5.1 – 6

5.2 – 6

5.3 – 4

5.4 – 4

5.5 – नो बॉल + 4

5.5 – 4

5.6 – 4

'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना ने आईपीएल में 176 मुकाबलों में 34.38 की औसत से 4985 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 100 रन है।

#1. क्रिस गेल - (37 रन)

Enter caption

आईपीएल 2011 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। कोच्चि टस्कर्स केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125/9 रन बनाए। बैंगलोर ने सिर्फ 1 विकेट पर 128 रन बनाकर बड़ी आसानी से मुकाबला जीता लिया।

इस मुकाबले के तीसरे ओवर में कोच्चि टस्कर्स केरल के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन की गेंदबाजी पर बैंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 37 रन बनाए। जो कि अब तक आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

ओवर में कुल (37 रन)

2.1 – 6

2.2 – नो बॉल + 6

2.2 – 4

2.3 – 4

2.4 – 6

2.5 – 6

2.6 – 4

'यूनिवर्सल बॉस' क्रिस गेल ने आईपीएल में 112 मुकाबलों में 41.18 की औसत से 3994 रन बनाए हैं, इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 रन है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 बार शतक लगाया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications