#3. विराट कोहली - (30 रन)
आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लॉयन्स के बीच मुकाबला था। इस मुकाबले के 19वें ओवर में गुजरात लॉयन्स के गेंदबाज शिविल कौशिक की गेंदबाजी पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने 30 रन बनाए।
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लॉयन्स की टीम सिर्फ 121 रन ही बना सकी।
ओवर में कुल (30 रन)
18.1 – 6
18.2 – 4
18.3 – 6
18.4 – 6
18.5 – 6
18.6 – 2
विराट कोहली ने आईपीएल में 163 मुकाबलों में 38.36 की औसत से 4948 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन है।
#2. सुरेश रैना - (33 रन)
आईपीएल 2014 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 227 रन बनाए। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन सुरेश रैना के विकेट के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सुरेश रैना ने इस मुकाबले में 25 गेंदों में 87 रन बनाए थे।
इस मुकाबले के छठे ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना की गेंद पर सुरेश रैना ने 33 रन बनाए थे।
ओवर में कुल (33 रन)
5.1 – 6
5.2 – 6
5.3 – 4
5.4 – 4
5.5 – नो बॉल + 4
5.5 – 4
5.6 – 4
'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना ने आईपीएल में 176 मुकाबलों में 34.38 की औसत से 4985 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 100 रन है।