आईपीएल इतिहास में 1 ओवर में 30 या उससे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Enter caption

#1. क्रिस गेल - (37 रन)

Enter caption

आईपीएल 2011 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। कोच्चि टस्कर्स केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125/9 रन बनाए। बैंगलोर ने सिर्फ 1 विकेट पर 128 रन बनाकर बड़ी आसानी से मुकाबला जीता लिया।

इस मुकाबले के तीसरे ओवर में कोच्चि टस्कर्स केरल के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन की गेंदबाजी पर बैंगलोर के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 37 रन बनाए। जो कि अब तक आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

ओवर में कुल (37 रन)

2.1 – 6

2.2 – नो बॉल + 6

2.2 – 4

2.3 – 4

2.4 – 6

2.5 – 6

2.6 – 4

'यूनिवर्सल बॉस' क्रिस गेल ने आईपीएल में 112 मुकाबलों में 41.18 की औसत से 3994 रन बनाए हैं, इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 रन है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 बार शतक लगाया है।

Quick Links