ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वनडे क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी रही है, जिसके सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ,ब्रेट ली, डेनिस लिली, मिचेल जॉनसन, शेन वार्न, मिचेल स्टार्क के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा।
लेकिन कुछ चुनिंदा विश्व के दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चुनौती देकर रन बनाए हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में शतक बनाना बहुत बड़ी बात समझी जाती है, और ऐसे कुछ ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए है।
आइये वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं:
#5. ग्राहम गूच - इंग्लैंड- 4 शतक
इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 1976 में इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। ग्राहम गूच ने वनडे क्रिकेट में 125 मैचों में 36.98 की औसत से और 61.88 की स्ट्राइक रेट से 4290 रन बनाए। इसमें 8 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। गूच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 142 रन है।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए इस धाकड़ बल्लेबाज ने 32 मैचों में 46.50 की औसत से और 61.78 की स्ट्राइक रेट से 1395 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। ग्राहम गूच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 136 रन रहा है। गूच ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 बार शतक लगाया।
#4. विराट कोहली - भारत- 5 शतक
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से और कप्तानी से विश्व क्रिकेट पर प्रभुत्व बनाने में समर्थ हैं। विराट कोहली के आंकड़े और रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं।
विराट ने अब तक वनडे क्रिकेट में 216 मैचों में 59.83 की औसत से और 92.88 की स्ट्राइक रेट से 10232 रन बनाए है। इसमें 38 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन है।ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए विराट कोहली ने 29 मैचों में 49.37 की औसत और 94.34 की स्ट्राइक रेट से 1185 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है। रन मशीन विराट कोहली ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुल 5 शतक जड़े हैं।