वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Enter caption

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वनडे क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी रही है, जिसके सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ,ब्रेट ली, डेनिस लिली, मिचेल जॉनसन, शेन वार्न, मिचेल स्टार्क के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा।

लेकिन कुछ चुनिंदा विश्व के दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चुनौती देकर रन बनाए हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में शतक बनाना बहुत बड़ी बात समझी जाती है, और ऐसे कुछ ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाए है।

आइये वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं:

#5. ग्राहम गूच - इंग्लैंड- 4 शतक

Enter caption

इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 1976 में इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। ग्राहम गूच ने वनडे क्रिकेट में 125 मैचों में 36.98 की औसत से और 61.88 की स्ट्राइक रेट से 4290 रन बनाए। इसमें 8 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। गूच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 142 रन है।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए इस धाकड़ बल्लेबाज ने 32 मैचों में 46.50 की औसत से और 61.78 की स्ट्राइक रेट से 1395 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। ग्राहम गूच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 136 रन रहा है। गूच ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 बार शतक लगाया।

#4. विराट कोहली - भारत- 5 शतक

Enter caption

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से और कप्तानी से विश्व क्रिकेट पर प्रभुत्व बनाने में समर्थ हैं। विराट कोहली के आंकड़े और रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं।

विराट ने अब तक वनडे क्रिकेट में 216 मैचों में 59.83 की औसत से और 92.88 की स्ट्राइक रेट से 10232 रन बनाए है। इसमें 38 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन है।ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए विराट कोहली ने 29 मैचों में 49.37 की औसत और 94.34 की स्ट्राइक रेट से 1185 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है। रन मशीन विराट कोहली ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुल 5 शतक जड़े हैं।

#3. डेसमंड हेन्स- वेस्टइंडीज- 6 शतक

Enter caption

दाएं हाथ के बल्लेबाज डेसमंड हेन्स ने 1978 में वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। डेसमंड हेन्स ने वनडे क्रिकेट में 238 मैचों में 41.37 की औसत और 63.09 की स्ट्राइक रेट से 8648 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। हेन्स का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152* रन है।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए हेन्स ने 64 मैचों में 40.39 की औसतऔर 65.14 की स्ट्राइक रेट से 2262 रन बनाए, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 148 रन हैं। हेन्स ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुल 6 शतक जड़े।

#2. रोहित शर्मा - भारत- 7 शतक

A

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने 12 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शतक जड़ते ही, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेन्स के 6 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट में 193 मैचों में 47.78 की औसत और 88.67 की स्ट्राइक रेट से 7454 रन बनाए हैं। इसमें 21 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है। रोहित इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाया है।

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है। उन्होंने 29 मैचों में 69.04 की औसत से और 98.12 की स्ट्राइक रेट से 1726 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 209 रन है।

हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 शतक जड़े हैं।

#1. सचिन तेंदुलकर - भारत- 9 शतक

India v South Africa: Group B - 2011 ICC World Cup

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 463 मैचों में 44.83 की औसत से और 86.23 की स्ट्राइक रेट से 18426 रन बनाए हैं। इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 200* रन है। वहीं गेंदबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 154 विकेट हासिल किए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 71 मैचों में 44.59 की औसत और 84.74 की स्ट्राइक रेट से 3077 रन बनाए हैं। इसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं स्ट्रेलिया के विरुद्ध सचिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 रन है। यह सभी रिकॉर्ड सचिन के करिश्माई प्रदर्शन को दिखाते हैं। अंतरराष्ट्रीय वनडे में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक (9) लगाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications