#3. डेसमंड हेन्स- वेस्टइंडीज- 6 शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज डेसमंड हेन्स ने 1978 में वेस्टइंडीज की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। डेसमंड हेन्स ने वनडे क्रिकेट में 238 मैचों में 41.37 की औसत और 63.09 की स्ट्राइक रेट से 8648 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। हेन्स का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152* रन है।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए हेन्स ने 64 मैचों में 40.39 की औसतऔर 65.14 की स्ट्राइक रेट से 2262 रन बनाए, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 148 रन हैं। हेन्स ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कुल 6 शतक जड़े।
#2. रोहित शर्मा - भारत- 7 शतक
भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने 12 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शतक जड़ते ही, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेन्स के 6 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट में 193 मैचों में 47.78 की औसत और 88.67 की स्ट्राइक रेट से 7454 रन बनाए हैं। इसमें 21 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है। रोहित इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाया है।
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है। उन्होंने 29 मैचों में 69.04 की औसत से और 98.12 की स्ट्राइक रेट से 1726 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 209 रन है।
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 शतक जड़े हैं।