#1. सचिन तेंदुलकर - भारत- 9 शतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 463 मैचों में 44.83 की औसत से और 86.23 की स्ट्राइक रेट से 18426 रन बनाए हैं। इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 200* रन है। वहीं गेंदबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 154 विकेट हासिल किए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 71 मैचों में 44.59 की औसत और 84.74 की स्ट्राइक रेट से 3077 रन बनाए हैं। इसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं स्ट्रेलिया के विरुद्ध सचिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 रन है। यह सभी रिकॉर्ड सचिन के करिश्माई प्रदर्शन को दिखाते हैं। अंतरराष्ट्रीय वनडे में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक (9) लगाए हैं।