#2 लांस क्लूज़नर
जब भी हम लांस क्लूसनर की बात करते हैं, हमारे दिमाग में वर्ल्डकप 1999 की यादें ताज़ा हो जाती हैं। वह इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से काफी सफल साबित हुए थे। वह अपनी टीम के मैच विजेता खिलाड़ी थे। वह बल्ले को हाई बैकलिफ्ट में पकड़ते थे। और विपक्षी गेंदबाजों पर मनचाहा शॉट खेलते थे। उनकी तेज तर्रार यॉर्कर गेंदें उन्हें इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होती। साथ ही वह एक सम्पूर्ण खिलाड़ी साबित होते। वह आईपीएल के मार्की खिलाड़ी बन सकते थे। 171 वनडे मैचों में क्लूसनर ने 41 के औसत और 89 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 3576 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 4.70 के इकॉनमी रेट और 29.95 के औसत से 192 विकेट लिए थे।
Edited by Staff Editor