#4 क्रिस कैर्न्स
क्रिस कैर्न्स ऐसे खिलाड़ी थे जो परम्परागत शैली में बंधकर बल्लेबाज़ी करना नहीं पसंद करते थे। कैर्न्स ने हमेशा अपने खेल में आक्रामक रवैया अपनाया। एक हिसाब से वह न्यूज़ीलैंड के 1990-2000 तक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। वह इस खेल के हार्ड हिटर बल्लेबाज़ थे, जो रन और गेंद के अंतर अपनी हिटिंग क्षमता से कम कर देते थे। इसके आलावा वह कामचलाऊ सीम गेंदबाज़ भी थे। जो पिच के मूवमेंट का इस्तेमाल करके अच्छी गेंदबाज़ी भी कर सकते थे। कैर्न्स एक तरह उम्दा आलराउंडर थे। जो आईपीएल में किसी भी टीम में फिट बैठते।
Edited by Staff Editor