#5 एंडी फ्लार
एंडी फ्लावर अपने पीक पर जिम्बावे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ थे। बहुत से लोगों का ये मानना है कि वह जिम्बावे के अबतक सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ थे। साल 2000 में उन्होंने भारत के दौरे पर भारतीय दर्शकों की नजरों में काफी चढ़ गये थे। वह जब रिवर्स स्वीप और स्वीप खेलते थे। तो सभी उन्हें ध्यान से देखते थे। वह एक बेहतरीन विकेटकीपर भी थे। लेकिन जिस तरह से वह स्पिन गेंदबाजों को खेलते थे ऐसे में वह आईपीएल में काफी फिट बैठते। लेखक-मनीष, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor