#3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जिन्हें बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद एक साल के लिए बैन की सज़ा दी गई हैं, वह बैन से पहले काफी शानदार फॉर्म थे। टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का औसत 61.37 का हैं, जो वर्तमान में अभी तक किसी भी दूसरे बल्लबेबाज़ से काफी अधिक हैं। स्टीव, ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा खिलाडियों में से एक है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंरंतर प्रदर्शन किया है।अपनी बल्लेबाज़ी के शिखर पर, स्मिथ, टेस्ट क्रिकेट में बाकी सभी खिलाडियों से बहुत बेहतर थे।
लगभग 9 महीने के बैन के बावजूद भी स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पांच में बने हुए हैं। स्मिथ को बैन खत्म होने के बाद भी काफी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा और 6000 से अधिक रन बनाने के बाद वह जिस औसत से रन बनाते हैं, उसके बाद सचिन के रिकॉर्ड को तोडने के लिए वह भी एक प्रबल दावेदार बन सकते हैं।